लोकसभा चुनाव से पहले ही BJP एक सीट जीती…देखें कौन, कहां से जीता

April 22, 2024 1952 0 -1


कैथल (रमन सैनी) लोकसभा चुनावों के बीच गुजरात में बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है। सूरत में पार्टी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन सभी आठ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी पीछे खींच ली। इसके बाद बीजेपी के कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। चुनाव आयोग की तरफ इसका ऐलान किया जाएगा। सूरत में एक दिन पहले कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द होने पर समीकरण बदल गए थे। बीएसपी के कैंडिडेट प्यारे लाल भारती से सबसे आखिरी में पर्चा वापस लिया। मुकेश दलाल को बीजेपी के प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल को करीबी और विश्वस्त माना जाता है। सूरत के इतिहास में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले दलाल पहले सांसद बने हैं।

Mukesh Dalal

फोटो: सूरत से निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद CR पाटिल से आशीर्वाद लेते मुकेश दलाल

आयोग की तरफ से होगा ऐलान
सूरत लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में सिर्फ मुकेश दलाल के रह जाने पर वे निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। चुनाव आयोग की तरफ से दलाल की जीत की औपचारिक घोषणा की जाएगी। अब गुजरात की 25 सीटों के आगामी सात मई को वोट डाले जाएंगे। कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी ने हाई कोर्ट का रुख किया है, लेकिन अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद मुकेश दलाल विजयी हो गए हैं।

सुबह तक किया प्रचार
सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी और उनके डमी कैंडिडेट का नामांकन रद्द होने के बाद घटनाक्रम तेजी से बदल गया था, इसके बाद बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचन की अटकलें शुरू हो गई थीं, हालांकि मुकेश दलाल इसके बाद भी प्रचार में जुटे थे। निर्विरोध जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वे 7 मई तक लोगों के बीच रहेंगे और प्रचार करेंगे।

Mukesh Dalal BJP mp

फोटो: सूरत से निर्विरोध चुने जाने के बाद CR पाटिल के साथ मुकेश दलाल

कौन हैं मुकेश दलाल?
सूरत लोकसभा निर्विरोध जीते मुकेश दलाल सूरत बीजेपी के महासचिव हैं। मोढ वणिक समुदाय से आने वाले मुकेश दलाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के विश्वस्त माने जाते हैं। वह वर्तमान में एसडीसीए समिति के सदस्य हैं। वह सूरत नगर निगम (एसएमसी) के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले दलाल बीजेपी युवा मोर्चा में प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं। दलाल एसएमसी में 3 बार पार्षद, 5 बार स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे। दलाल सूरत पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्होंने कॉमर्स में स्नातक और एलएलबी, एमबीए फाइनेंस की पढ़ाई की है। दलाल 1981 से बीजेपी से जुड़े थे। सूरत से अभी तक दर्शना जरदोश सांसद हैं। इस बार पार्टी ने बदलाव करते हुए मुकेश दलाल को उतारा था।


Tags: bjp win in gujrat, bjp win loksabha seat, BJP win surat loksabha seat, BJP won one seat, Even before the Lok Sabha elections, loksabha election 2024, mukesh dalal bjp news, see who won from where... Categories: ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!