एंटी करप्शन ने बिचौलिया को 1 लाख की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार किया, थाना प्रभारी फरार

April 19, 2024 1490 0 -1


हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पानीपत जिला में कार्यरत निरीक्षक बिलासाराम तथा निजी व्यक्ति धर्मेंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र को देर सांय ₹100000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया जबकि आरोपी निरीक्षक बिलासाराम मौके से फरार हो गया।

फोटो: बिलासाराम, थाना प्रभारी

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि पानीपत के सेक्टर -13/17 पुलिस थाने में कार्यरत एसएचओ बिलासाराम तथा निजी व्यक्ति धर्मेंद्र द्वारा शिकायतकर्ता के दोस्त का नाम एफआईआर में से निकालने के बदले में ₹100000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य आरोपी निरीक्षक मौके से फरार हो गया। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

एंटी करप्शन bकी टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।


Tags: Anti corruption arrested middleman with bribe of Rs 1 lakh, haryana anti corruption bureau, police corruption news, police station incharge absconding, sho bilasaram news Categories: karnal, panipat, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!