वोट डालते समय वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

May 27, 2024 2849 0 0


कैथल (रमन सैनी) वोट डालते समय फोन में वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में थाना सदर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। लोकसभा चुनाव को लेकर तैनात जोनल ड्यूटी मजिस्ट्रेट निपुण गुप्ता की शिकायत अनुसार शनिवार को वोटिंग के दौरान उसके वाट्सएप पर एक वीडियो आई थी। वीडियो को देखने पर पता लगा कि बेल्ट यूनिट नंबर 00593 पर किसी व्यक्ति ने अपनी वोट करते समय मोबाइल में वीडियो बना ली है। वोट डालने के बाद उस वीडियो को वायरल भी कर दिया था। बेल्ट यूनिट नंबर एक यूनिक आईडी होती है। इसके बारे में जानकारी ली तो पता लगा कि यह वीडियो कैथल विधानसभा क्षेत्र के गांव बुढ़ाखेड़ा बूथ नंबर 43 पर बनाई गई है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने ऐसा करके आदर्श चुनाव के नियमों का उल्लंघन किया है। चुनाव की गोपनीयता को भंग किया है। उपरोक्त बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना सदर पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बुढा खेड़ा निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त फोन बरामद किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: Accused arrested for making video viral while casting vote, election news kaithal, kaithal news, kurukshetra loksabha election, loksabha election 2024, वोट डालते समय वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!