जुआ खेल रहे 13 आरोपी काबू, 2 लाख 55 हजार रुपए नकदी बरामद

October 9, 2023 1892 0 -2


कैथल (रमन सैनी) असामाजिक तत्वों की धरपकड के लिए एसपी उपासना के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में रविवार चौकी अरनौली तथा सीआईए-1 पुलिस द्वारा बुद्धु फार्म हाउस कम्हेडी में रेड करके 13 आरोपियों को जुआ खेलते हुए काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 2 लाख 55 हजार रुपए नकदी बरामद हुई। चौकी अरनौली पुलिस प्रभारी एसआई सुरेश कुमार तथा सीआईए-1 पुलिस की टीम रात्रीकालीन गश्त दौरान बस अड्डा कम्हेडी पर मौजूद थी, जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बुद्धु फार्म हाउस कम्हेडी में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है अगर तुरंत रेड की जाए तो जुआ खेल रहे आरोपियों को काबू करने के अतिरिक्त नकदी व अन्य सामान बरामद किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय व्यक्ति की होने के कारण पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए रेडिंग पार्टी तैयार करके योजनाबद्ध तरीके से बुद्धु फार्म हाउस पर दबिश दी गई। रेड दौरान मौका पर पुलिस द्वारा आरोपी अजय कुमार निवासी तेज भाग कालोनी पटियाला, डिंपल कुमार निवासी सनौरी गेट पटियाला, दीपक कुमार निवासी जगदीश एन्क्लेव पटियाला, ओमप्रकाश उर्फ बुद्धु निवासी चीका, हरबंस निवासी राधा स्वामी कालोनी बठिंडा, राकेश कुमार निवासी पुरानी अनाज मंडी सुनाम, लक्की निवासी बुच्चो मंडी बठिंडा, संजीव कुमार निवासी टफजलपुरा पटियाला, मंगत राम निवासी आनंद नगर पटियाला, दुष्यंत निवासी सुनाम जिला संगरूर, जसपाल सिंह निवासी रामपुरा फुल बठिंडा,राजेश कुमार निवासी चीका तथा गुहला निवासी सुखविंद्र को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 55 हजार रुपये नकदी तथा 156 पत्ते ताश बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एचसी संदीप द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Tags: 13 gambling accused caught, kaithal crime news 2023, kaithal police, kaithal sp upasana, Rs 2 lakh 55 thousand cash recovered Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, वीडियो, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!