कैथल (रमन सैनी) जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सी. एम. दुष्यंत चौटाला को बिना हैल्मेट बाइक चालान मंहगा पड़ गया। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने चौटाला का चालान काटा है। दरअसल विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं और टिकट के दावेदारों ने जनसभा का आयोजन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कई राजनैतिक पार्टियां बाइक रैलियों का आयोजन कर रही है जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। गौंछी में जननायक जनता पार्टी के नेता हाजी करामत अली ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री चौटाला ने शिरकत की। इसमें कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंन बाइक रैली में बिना हैल्मेट बाइक चलाई। पूर्व उपमुख्यमंत्री चौटाला द्वारा बाइक रैली में बिना हेलमेट बाइक चलाने के लेकर ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने दुष्यंत चौटाला जो बाइक चला रहे थे उसका 2000 रुपए का चालान किया है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नलिन हुड्डा की बाइक का भी 2000 रुपए का चालान किया गया है।
हालांकि यह बाइक दुष्यंत चौटाला को नहीं बल्कि उनके समर्थक के नाम पर है। पुलिस ने जो चालान रसीद जारी की है, उसमें दुष्यंत चौटाला बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके चेहरे को पुलिस ने धुंधला कर दिया है। पुलिस जांच के मुताबिक पूर्व डिप्टी सी. एम. दुष्यंत चौटाला ने जो लाल रंग की बुलेट बाइक चलाई थी, वह रियासत अली के नाम पर रजिस्टर्ड है। चूंकि इस पर दुष्यंत चौटाला और उनके पीछे एक और व्यक्ति बिना हैल्मेट के बैठे हुए थे तो उनका 2 हजार का चालान काटा गया है। खास बात यह है कि बाइक रैली का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जब दुष्यंत चौटाला की पीछे से हैल्मेट के बारे में कहा गया तो उन्होंने सिर हिलाकर न कर दिया।
Leave a Reply