कैथल, 10 अक्तूबर (अजय धानियां) जिला प्रशासन द्वारा धान सीजन के चलते बुधवार सांय 5 बजे से बृहस्पतिवार रात 12 बजे तक मंड़ी बंद करने के आदेश दिए गए है। प्रशासन की जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि जिला कैथल की सभी मण्डियाँ धान से पूर्ण रूप से भर चुकी है, जिस कारण से ट्रकों के आने जाने का रास्ता बन्द हो चुका है। इसलिए धान खरीद सीजन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन कैथल द्वारा यह निर्णय लिया गया है। कि सभी किसान भाई जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक बुधवार शाम को 5ः00 बजे से लेकर वीरवार को रात्री 12ः00 बजे तक मण्डियों में अपनी धान ना लेकर आएं और सभी ग्राम सरपंचों से भी अपील है कि वो अपने-अपने गांवों में मुनियादी करवाकर किसानों को इस बारे में जागरूक करें ताकि मण्डियों से धान के उठान का कार्य किया जा सके और धान खरीद सीजन को सुचारू रूप से चलाया जा सके। इसमें सभी किसान भाई जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। जिला प्रशासन द्वारा यह भी नहीं चाहता कि सभी किसान भाईयों को परेशानी का सामना करना पड़े। इसलिए यह निर्णय आपके हित्त में लिया गया है ।
Leave a Reply