कैथल (रमन), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि पार्टी हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। पार्टी संगठन ने तय किया है कि 2019 की तरह 2024 में भी 10 की 10 सीटों पर लड़कर बीजेपी जीत कर आएगी। पार्टी का संगठन चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात टीवी चैनल से बातचीत में कही। भाजपा प्रभारी की यह बात इसलिए मायने रखती है कि क्योंकि एनडीए के गठबंधन में जजपा भी शामिल है। जजपा भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को छह हजार रुपये पेंशन देने का वादा किया है। पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रभारी ने कहा कि 6000 पेंशन देने के लिए 23,000 करोड़ का बजट चाहिए। क्या इतना पैसा भूपेंद्र हुड्डा अपनी जमीन बेचकर देंगे। हिमाचल में भी जो वादे कांग्रेस ने किए थे, वह पूरे नहीं हो सके हैं। हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान पुरानी पेंशन योजना क्यों नहीं लागू की थी। हुड्डा ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में महज 700 रुपये पेंशन बढ़ाई, अब वह छह हजार का वादा कैसे कर रहे हैं? हुड्डा की हरियाणा की 10 साल की सरकार स्कैम की सरकार थी, जबकि आज पारदर्शी सरकार है।
Leave a Reply