कैथल, 01 जून (रमन सैनी) दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 6 चोरीशुदा बाइक तथा एक चोरीशुदा बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए है।
फाइल फोटो: एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस गिरफ्त में दोनों बाइक चोर
गांव खुराना निवासी बलकार सिंह की शिकायत अनुसार 29 नवंबर 2023 को उसकी बाइक कैथल बस अड्डा के पास से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। एसपी उपासना द्वारा जिला पुलिस को दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए है। आदेशो पर खरा उतरते हुए उपरोक्त मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह की अगुवाई में एएसआई संजय कुमार की टीम द्वारा एचसी लखविंद्र सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तत्पर व मुस्तैदीपूर्वक कार्रवाई करते हुए हिसार बाईपास ढांड रोड़ कैथल से बाइक पर सवार आरोपी दोनो गांव बरौट निवासी रोहित व गौतम को काबू कर लिया गया। जांच दौरान यह बाइक उपरोक्त मामले में चोरी पाई गई। आरोपियों से व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से 5 अन्य चोरीशुदा बाइक तथा एक चोरीशुदा बाइक के पार्टस बरामद हुए। दोनो आरोपियों द्वारा अलग अलग जगह से इन सभी बाइको को चोरी करना कबूल किया है, जिनके बारे पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। दोनो आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply