कैथल (रमन सैनी) युवा नेता सुनील सैन ने कहा कि हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला को आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की जनता रिकार्ड तोड़ मतों से विजय बनाकर सांसद का ताज पहनाऐगी।
यहां बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में गौरव पाडला को भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में भाजपा हाईकमान के आशीर्वाद से उतारा जाए। गौरव पाडला एक ईमानदार, शिक्षित, मिलनसार व जनता के दुख: सुख के सच्चे साथी है और चुनाव में विजयी पताका फहराते हुए सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का काम करेंगे। सुनील कुमार ने कहा कि गौरव पाडला कई वर्षों से निंरतर दिन रात जनता की सेवा में नि:स्वार्थ भाव से लगे हुए है और हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते है। गौरव पाडला हर वर्ग के लोगों के दिलों में बसे हुए है और संसदीय क्षेत्र की जनता भी समय-समय पर गौरव पाडला को कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर चुकी है। उन्होंने कहा कि गौरव पाडला केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार की जनहितैषी लाभकारी नीतियों का जनता के द्वार लाभ पहुंचाने के साथ अपनी युवा टीम के साथ भाजपा संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे है। युवा शक्ति गौरव पाडला की अगुवाई में लगातार भाजपा की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी से जुड़ रही है। सुनील कुमार ने दावा किया कि गौरव पाडला ही आगामी लोकसभा चुनाव में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र से जनता के आशीर्वाद से जीत का परचम लहराएंगे औ सांसद का सेहरा उनके सिर सजेगा।
Leave a Reply