महेंद्रगढ़ बस हादसे पर बड़ा एक्शन…CM सैनी ने कड़ी कार्रवाई करने के दिए आदेश

April 11, 2024 426 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे के बाद अब सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। CM नायब सैनी ने इस मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। सरकार के इस आदेश के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति राव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब प्रिंसिपल से पूछताछ करेगी कि आखिर छुट्टी के दिन क्यों खोला गया? ऐसे नशेड़ी ड्राइवर को क्यों रखा गया? ये वो सवाल है जो स्कूल की प्रिंसिपल से पूछे जाएंगे। वहीं इस मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपी बस ड्राइवर पहले भी नशा करके बस चलाता था। जानकारी के अनुसार, एक खेड़ी गांव में इस बस के ड्राइवर को ग्रामीणों ने रोका था। उस समय भी वो नशे की हालत में बस चला रहा था। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत स्कूल की प्रिंसिपल से की थी। लेकिन उस समय स्कूल की प्रिंसिपल ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया था कि अभी इसे जाने दो इसे हटा दिया जाएगा। लेकिन प्रिंसिपल ने ऐसा नहीं किया। प्रिंसिपल ने अगर उस समय इस ड्राइवर को हटा दिया होता तो आज ये हादसे नहीं होता। परिवहन मंत्री ने दिए जांच के आदेशमहेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि एक उच्च स्तरीय समिति घटना की जांच करेगी। स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। मार्च में अधूरे कागजात के कारण इस स्कूल बस पर 15,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है। मैंने राज्य में सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस परीक्षण कराने का निर्देश दिए हैं। इस हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मैं बहुत आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है। स्थानीय प्रशासन घायलों की देखभाल के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। हादसे की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Tags: Big action on Mahendragarh bus accident...CM Saini orders to take strict action, cm nayab saini, kinana school bus accident news, mahendragarh school bus accident news Categories: Mahendragarh, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!