अवैध देसी पिस्तौल व एक कारतुस सहित आरोपी काबू, 3 जिलों में कई मामलो में वांछित था आरोपी

December 30, 2023 721 0 0


कैथल, 30 दिसंबर (रमन सैनी) अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत सीआईए-1 पुलिस द्वारा थाना शहर क्षेत्र से एक आरोपी को काबु किया गया है। जिसके कब्जे से एर अवैध देसी पिस्तौल व  एक जिंदा कारतुस बरामद हुआ।

                सीआईए-1 पुलिस के एचसी तरसेम सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान सीवन बाइपास चौक कैथल के पास मौजूद थी। जहां पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली की अमरहेड़ी रोड़ जींद निवासी अमन पाडला रोड बाइपास कैथल के पास किसी के इंतजार में खड़ा है, जो वह जिला सोनीपत, झज्जर व जींद में कई मामलो में वांछित है, जो अपने साथ नाजायज असला लिए हुए है। जिसको रेड करके काबु किया जा सकता है । सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध अमन उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतुस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके सीआईए-1 पुलिस के मौके पर पहुंचे एएसआई मंजीत सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि आरोपी वर्ष 2021 दौरान जिला सोनीपत, झज्जर व जींद में अपहरण, लुट व फायरिंग के कई मामलो में उद्धघोषित अपराधी है। आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: Accused caught with illegal country made pistol and one cartridge, accused was wanted in several cases in 3 districts, kaithal crime news, kaithal police, kaithal sp upasana yadav Categories: Uncategorized
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!