गांव सेरधा स्थित अमरनाथ भगत जयराम महिला कालेज को सरकारी दर्जा मिलने पर कमलेश ढांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जताया आभार

July 13, 2024 355 0 0


कैथल (रमन सैनी) कलायत विधानसभा के गांव सेरधा स्थित अमरनाथ भगत जयराम महिला कालेज को सरकारी कॉलेज का दर्जा देने पर पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा विधायक कमलेश ढांडा ने प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है।कमलेश ढांडा ने कहा कि इस घोषणा के बाद हरियाणा प्रदेश के मानचित्र पर कलायत विधानसभा की धरा अब तीन राजकीय महिला कॉलेजों की गवाह बन गई है। इससे विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने में महिला शिक्षा की लौ रोशन होगा और शिक्षित बहू-बेटियां देश-दुनिया में देवभूमि कलायत की शान बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में कलायत की गणना कभी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इलाके मेवात के साथ होती रही है। भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार ने शिक्षा के पिछड़ेपन को गतिशीलता से दूर करने का इतिहास लिखा है। मुझे गर्व है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में शिक्षा को लेकर जो संकल्प किया गया था उसे 36 बिरादरी के सहयोग से मूर्त रूप मिल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जिस प्रकार ग्रामीण अंचल में सरकारी महिला कॉलेज स्थापित करने का अनूठा कदम उठाया है उसे हर कोई उत्साहित है। क्योंकि सरकार की इस कुशल नीति से अब बहू और बेटियों को पढ़ने-लिखने के लिए दूर-दराज की डगर नहीं तय करनी पड़ेगी।

सेरधा गांव से ढांडा परिवार का गहरा नाता: कमलेश ढांडा

कमलेश ढांडा ने कहा कि सेरधा गांव से उनका पुराना और पारिवारिक नाता है। इसी माटी से मेरे स्वर्गीय पति चौधरी नरसिंह ढांडा को वर्ष 1982 में पाई विधानसभा से लड़े गए पहले चुनाव में बड़ा समर्थन मिला था।हालाकि कभी इस गांव सेरधा की पहचान विधानसभा के रूप में होती थी। समय के साथ-साथ विधानसभा की भौगोलिक परिस्थितियों में भले ही अंतर आया हो लेकिन ढांडा परिवार और इलाके के आपसी नाते में तनिक भी अंतर नहीं आया।
इस तरह मिलती गई शिक्षा ढांचे को मजबूत करने की कलायत को सौगातें:
वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कलायत के श्री कपिल मुनि राजकीय महिला कॉलेज, 2021 में रक्षाबंधन के अवसर पर कमलेश ढांडा को राजौंद कस्बे में सरकारी कॉलेज और अब 2024 में सेरधा गांव को कालेज का सीएम नायब सैनी ने नायाब उपहार देने का काम किया। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए राजौंद में सरकारी स्कूल भवन के लिए 4 करोड़ और इतना ही बड़ा बजट गांव सेरधा के स्कूल भवन को मिला। इसी तरह जिला कैथल को भाजपा सरकार ने राजकीय मेडिकल कालेज की न केवल सौगात दी बल्कि निर्माण कार्य भी गति से जारी है। इससे साबित होता है कि भाजपा जो कहती है वह करती है।


Tags: cm nayab saini Categories: कैथल, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!