कैथल (रमन सैनी) सोमवार की सुबह पुलिस लाइन कैथल में आयोजित जनरल परेड का एसपी उपासना द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत जिला पुलिस से बनाई गई दंगा रोधक कंपनियों की मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
जिसमें पुलिस बल की टुकड़ियों ने स्पेशल मॉक ड्रिल दौरान उपद्रवी भीड़ तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार की फोरमेशन बनाकर अभ्यास किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां मौजुद सभी पुलिस कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कानून व्यवस्था डयुटी के संबंध में सभी जानकारी दी गई।
एसपी उपासना ने कहा कि अगर जिले में कोई भी काननु व्यवस्था हेतु कोई दिक्कत आती है तो ये पुलिस बल किसी भी प्रकार की परिस्थिती से निपटने के लिए तैयार रहेगी। अगर कहीं पर भी असमाजिक तत्व माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते हैं तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई तहत सख्ती से निपटा जाएगा। इसके उपरांत एसपी उपासना द्वारा पुलिस लाईन की परिवहन शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करके उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान डीएसपी उमेद सिंह, लाइन प्रबंधक एसआई सतपाल, एसपी प्रवाचक एएसआई मनोज कुमार, ओएचसी राजेश कुमार, पुलिस लाइन मोहर्र एचसी कपिल सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजुद रहे।
Leave a Reply