हेड कांस्‍टेबल सिंघम को पानीपत एसपी ने किया बर्खास्‍त, सरकार और विभाग पर सवाल उठाने पर की कार्रवाई

February 16, 2023 536 0 0


पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के चर्चित हेड कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. एसपी शशांक कुमार सावन ने आशीष को तत्काल प्रभाव से नौकरी से मुक्त कर दिया है। आशीष के बर्खास्तगी आदेश में मुख्य रूप से तीन बड़ी बातें लिखी गई हैं।

जिनमें से पहला है निरंतर अनुशासनहीनता में रहना। दूसरी वर्दी पहनकर अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना प्रशासन को ही चुनौती देना है। तीसरी बड़ी बात लिखी गई है कि प्रशासन के लिए हमेशा कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करना जरूरी होता है. अर्थात बचाने वाले के भक्षक बनने की बात को इस बिंदु में दर्शाया गया है।

इस विवाद से आशीष की मुश्किलें और बढ़ गईं
पिछले दिनों आशीष ने शहर के टीडीआई पुल के पास कुछ पुलिसकर्मियों और निजी वाहन चालकों का वीडियो बनाया था। जिसमें आशीष ने घूसखोरी का आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर वहां तैनात एएसआई और आशीष के बीच बीच सड़क हाथापाई हो गई। जिसका वीडियो भी आशीष ने वायरल कर दिया था।

इस मामले में आशीष के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. साथ ही जिन निजी वाहन चालकों से आशीष ने पैसे लेने की बात कही थी, उनके कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए गए. इन बयानों में तीनों चालकों ने रुपये के लेन-देन से इनकार किया था।

आशीष ने केस दर्ज होने की बात पता चलने के बाद खुद गिरफ्तारी की बात कही थी। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद आशीष को जेल भेज दिया। अगले दिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। 7 दिन बाद जब दोबारा याचिका दाखिल की गई तो उसे मंजूर कर लिया गया। फिलहाल आशीष जेल से बाहर है। अब सिंघम को सेवा मुक्‍त करने से बड़ा विवाद शुरू हो गया है।


Tags: #head_constable_aashish_kumar_dissmiss, #panipat_head_constable_singham_dissmiss, #panipat_singham_dissmiss, #panipat_sp, #sashank_kumar_saavan_SP_panipat Categories: क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!