हरियाणा में 3 दिन चलेगा मानसून सत्र:BAC मीटिंग में फैसला; कल से शुरुआत, हुड्‌डा बोले- इतने कम समय में मुद्दे नहीं उठा सकते

August 24, 2023 97 0 0


कैथल (रमन), हरियाणा में कल से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो जाएगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की मीटिंग में इसका फैसला किया गया। तय किया गया कि सत्र तीन दिनों का होगा। 25 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी। 29 अगस्त को सत्र का लास्ट डे होगा। 26 और 27 को दो दिन अवकाश रहेगा। कमेटी की मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा शामिल हुए। सत्र की अवधि तय करने के लिए बुलाई गई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग के बाद पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानसून सत्र की अवधि बढ़ाने के पक्ष में थी। BAC की मीटिंग में सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग भी रखी गई, लेकिन इस पर फैसला नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में राज्य के जनहित से जुड़े मुद्दों को नहीं उठाया जा सकता, इसलिए अवधि बढ़ानी चाहिए। मानसून सत्र को लेकर हरियाणा BJP सरकार और विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। भाजपा की मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कांग्रेस की मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा करेंगे। इस मीटिंग में दोनों दलों की और से एक दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। भाजपा कांग्रेस के सवालों के जवाब के लिए विधायकों को टिप्स देगी। वहीं कांग्रेस अपने विधायकों के साथ सदन में जनहित के मुद्दों को जोरशोर से उठाएगी।

पहले दिन का शेड्यूल…


Tags: bhupender singh hooda ex cm haryana, cm haryana manohar lal khattar, haryana assembely Categories: ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!