कैथल, 16 जून ( ) जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रधान एवं उपायुक्त जगदीश शर्मा के कुशल नेतृत्व में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल कि उपस्थिति में शुक्रवार को जिला पुलिस लाइन कैथल डीएसपी हेडक्वार्टर ललित कुमार की देखरेख में ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया तथा इसके साथ-साथ नशा मुक्ति जागरूकता भी की गई। प्रशिक्षण के उपरांत जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को समाज में नशे की कुरीतियों के बारे में विस्तार से बताया और इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान सभी प्रतिभागियों को नशे से छुटकारा दिलाने की और जिला कैथल को नशा मुक्त बनाने की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर जिला कैथल के ट्रैफिक पुलिस के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित नशामुक्ति शिविर व चिकित्सा प्रशिक्षण में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ बीरबल दलाल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग की ट्रेनिंग दी गई, जिसमें सीपीआर का डेमो के माध्यम से सिखाया गया। जख्म के उपचार, टूटी हुई हड्डी का उपचार, डूबते व्यक्ति को, जहर खाए व्यक्ति को किन-किन तरीकों से बचाया जाए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी और एक घायल व्यक्ति को कैसे ट्रांसपोर्ट किया जाए, वह भी विस्तार से समझाया गया। डीएसपी ललित कुमार ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के इस कार्य को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि फर्स्ट एड की जानकारी किसी घायल व्यक्ति की जान को बचाने में अहम भूमिका का रोल अदा करती है। कैंप में रोड सेफ्टी के बारे में भी विस्तार से समझाया। बाइक पर हेलमेट लगाकर और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है तथा अपने वहीकल में फर्स्ट एड बॉक्स अपडेट रखना चाहिए। कैम्प इंचार्ज ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि सभी को प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान अति आवश्यक है। उन्होंने इस जानकारी के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का धन्यवाद किया। कैंप के दौरान सांप काटे व्यक्ति का क्या इलाज करना चाहिए रीड की टूटी हड्डी के व्यक्ति को किस अवस्था में लेकर जाना चाहिए, डूबते व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है, बहते हुए रक्त को कैसे रोका जा सकता है, वह अन्य प्राथमिक चिकित्सा के मुख्य जैसे सल्फास जहर का उपचार किस तरह करना चाहिए।
Leave a Reply