कैथल, 3 जुलाई, सीटीएम कपिल शर्मा ने कहा कि हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। नशीली दवाओं की लत से तात्पर्य हानिकारक पदार्थो को लेने से है जो किसी व्यक्ति के मस्तिष्क के कार्यो और व्यवहार को प्रभावित करते हैं। हम सभी को मिलकर नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करना है।
सीटीएम कपिल शर्मा रैडक्रॉस भवन में प्राथमिक चिकित्सा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को नशा जैसी कुरीती को समाज से खत्म करने के लिए शपथ दिलवाने उपरांत संबोधित कर रहे थे। सीटीएम कपिल शर्मा ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्हें समय-समय पर इस संदर्भ में समझाना भी चाहिए कि वे नशे से दूर रहे और भविष्य में बनाए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं की लत निर्णय लेने और स्मृति सहित मानसिक अनुभूति को प्रभावित कर सकती है । यह चिंता व्यामोह और रक्तचाप में वृद्वि का कारण बन सकती है। कुछ युवा नशे को अपनी शान समझते हैं। वे शराब, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है । धूम्रपान या शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होनें युवाओं से अपील की वे नशे जैसी कुरीति को समाज से खत्म करने के लिए अपना सहयोग दें।
जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि जिला रैडक्रॅस सोसायटी कैथल द्वारा युवाओं के उज्जवल भविष्य को मद्देनजर रखते हुए समय-समय पर नशा मुक्ति सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। भविष्य में भी रैडक्रॅस सोसायटी कैथल द्वारा नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन करके नशीलें पदार्थो के सेवन से छुटकारा दिलवाने बारे प्रयास किए जाएंगे। जिला कैथल में नशे की लत को समाप्त करके स्वस्थ समाज का निमार्ण करेंगे। इस मौके पर नरेश ढुल, पवन कुमार, बीरबल दलाल, रामपाल आदि मौजूद रहे।
हरियाणा उदय के तहत गांव रत्ताखेड़ा कड़ाम में 5 जुलाई को होगा जन संवाद कार्यक्रम–विभागों द्वारा लगाई जाएंगी स्टॉलें :- एडीसी सुशील कुमार
कैथल, 3 जुलाई ( )एडीसी सुशील कुमार ने बताया कि हरियाणा उदय के तहत जिला कैथल के गांव रत्ताखेड़ा कड़ाम में 5 जुलाई को सुबह 9 बजे राजकीय प्राईमरी विद्यालय के प्रांगन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।
Leave a Reply