सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग का क्षेत्रीय अमला कर रहा है निरंतर ग्रामीण परिवेश में आम जन को जागरूक–सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर डाल रहा है प्रकाश:-डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह

March 15, 2023 67 0 0


कैथल, 15 मार्च, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह ने कहा कि सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा डीसी शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में विभाग का क्षेत्रीय अमला जिला के ग्रामीण परिवेश में जाकर निरंतर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। लोक कलाकार अपने लोक व विकासात्मक गीतों के माध्यम से जहां सरकार की  विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों से आम जन को रूबरू करवा रहे हैं, वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि सामाजिक विषयों पर भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रकाश डाल रहे हैं।

          डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरूआत की और वर्तमान हरियाणा सरकार उसी समय से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सभी विभाग अपने-अपनी तरीके से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देश भक्ति और सामाजिक समरस्ता के विषयों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग एक ऐसा विभाग है, जो लोगों की दहलीज और दरवाजे तक जाकर लोगों को सरकार की नीतियों बारे जागरूक करने का काम करता है। लोक कलाकारों द्वारा गाई गई प्रस्तुति मात मनै मरवावै मत न्या, थारा प्यार देखणा चाहूं सूं, तेरी कोख से पैदा हो, संसार देखणा चाहूं सूं को आमजन के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं ने खूब सराहा।

          विभाग के ड्रामा इंस्पेक्टर रामफल ने कहा कि एक ओर जहां लोक कलाकार लोक गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वहीं डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह द्वारा लिखे गए सामाजिक विषयों, देशभक्ति व अन्य सरकार की नीतियों के गीतों की प्रस्तुति दे रहे हैं, जिन्हें आम जन बड़ी उत्सुकता से सुनकर उनका तालियां बजाकर होंसलावर्धन कर रही हैं। इसके साथ-साथ प्रेस विज्ञप्तियों, सोशल मीडिया जैसे टविटर, फेसबुक, वट्सएप, कू, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में क्षेत्रीय अमले के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी निरंतर कार्य कर रहे हैं।

          डीआईपीआरओ कार्यालय के क्षेत्रीय अमले द्वारा मार्च माह में करीब 20 गांवों को कवर किया जा चुका है। क्षेत्रीय अमले ने देवबन, सेगा, पिलनी, पूंडरी गामड़ी, रमाना, डीग,फरल, जडौला, बीरबांगड़ा, जाखौली कमान, तितरम, नरड़, पाई, बरसाना, हजवाना, बाकल, चुहड़माजरा, जाजनपुर, खिड़कली, जाखौली दाबदल इत्यादि शामिल हैं। क्षेत्रीय अमले में बलबीर शर्मा, जगदीश चंद्र, रविदत्त, मनोज कुमार, बलवान सिंह, रामफल, प्रदीप, जयपाल आदि निरंतर गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार के कार्य में जुटे हुए हैं।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!