कैथल, 19 अप्रैल, युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधियों पर जिला पुलिस द्वारा निरंतर रूप से शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके दौरान मंगलवार को सीआईए-1 पुलिस द्वारा 1 नशा तस्कर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 4 किलो 900 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान गांव मुंदड़ी बस अड्डा पर मौजूद थी। जहां सहयोगी सूत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की पूंडरी निवासी विक्रम उर्फ रोबी नशीला पदार्थ गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करता है। जो इस समय गांजा फूल लिए हुए मुंदड़ी नहर के पास किसी के इंतजार में खड़ा है, अगर अभी रेड की जाए तो उसको गांजा फूल पत्ती सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देकर रेडिंग पार्टी का गठन करके मुंदडी नहर के पास दबिश देकर संदिग्ध विक्रम उपरोक्त को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे डी एफ एस सी कैथल सुपरिटेंडेंट विक्रम दत्त के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 4 किलो 900 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके आरोपी को सीआईए-1 से मौके पर पहुंचे एएसआई रणदीप सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply