सावधान! फसली सीजन में साइबर अपराधी किसानों को लगा सकते हैं, चूना—साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत , हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें :– एसपी अभिषेक जोरवाल
April 17, 2023 104
0 0

आज के समय साइबर अपराध चरम पर हैं, साइबर अपराधियों द्वारा आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। फसली सीजन में साइबर अपराधी किसानों को चूना लगा सकते हैं, जिस बारे जिला पुलिस द्वारा आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिस बारे विस्तृत रूप से बताते हुए एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि साइबर ठग फसली सीजन में किसानों को विभिन्न प्रकार का लालच देकर साइबर फ्राड करने के फिराक में है। एसपी ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिए आमजन किसान निम्नलिखित सावधानी बरते।
- विशेषकर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव करें जिस बैंक खाते में फसल की धनराशि प्राप्त की जानी है उसमें अपना खुद का या परिवार के किसी सदस्य का मोबाईल नम्बर लिंक करवाकर रखे।
- ओलावृष्टि या अतिवृष्टि की सरकार द्वारा की जाने वाली गिरदवारी मे अधिक रकबा दिखाने के लालच में ना आकर साइबर क्राइम से बचें।
- किसान सम्मान निधी रूकने के झासें मे आकर अपनी डिटेल किसी के साथ शेयर ना करे
- फ्री बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर अपनी डिटेल किसी के साथ शेयर ना करें ।
- बिजली का बिल ना भरने के कारण बिजली कनेक्शन कटने के झासें मे ना आयें ।
- सस्ती खाद और बीज के लालच में ऑनलाइन विज्ञापनों के झासे मे ना फंसे ।
- ऑनलाइन गाय भैंस व अन्य पशुओं की खरीददारी से बचें ।
- किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से बचें
- किसान फसल बीमा के नाम पर साइबर अपराधियों के झांसे से बचें ।
- पुरानी कृषि यंत्र ट्रैक्टर ट्राली व अन्य की सस्ती ऑनलाइन खरीददारी के झासे मे ना आये ।
- घर बैठे फसल को कंपनी द्वारा महंगे दाम पर खरीदने के प्रलोभन मे ना आयें ।
एसपी ने कहा कि अगर सावधानियों रखने उपरांत भी आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है ,तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद ले सकते है ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और आप साइबर फ्रॉड से बच सकें ।
Tags: #kaithal_sp
Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply