सरकार का बजट जन हितैषी–नहीं लगाया गया है कोई नया कर–सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान :- विधायक लीला राम

February 23, 2023 62 0 0


कैथल, 23 फरवरी, विधायक लीला राम ने सरकार द्वारा जनहित में पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का बजट समाज हितैषी है, जिसमें किसानों, व्यापारियों, दुकानदारों, सामाजिक व्यवस्था के तहत सबकी भलाई का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 2750 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही 60 साल की उम्र से किराए में छूट का प्रावधान किया गया है। आने वाले समय में प्रदेश में नौकरियों की झड़ी लगने जा रही है। विभिन्न विभागों में करीब 65 हजार सरकारी भर्तियां होंगी।

          उन्होंने कहा कि जनता के हित को ध्यान रखते हुए 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का बजट में प्रस्ताव किया है, जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6 प्रतिशत की वृद्धि है। नए बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। अब बुजुर्गों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के रियायती किराये की पात्रता के लिए आयु सीमा को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का प्रस्ताव बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रखने की घोषणा की है।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!