संकट की घड़ी में पीडि़त मानवता की सेवा में करेंगे हर संभव सहयोग : गौरव पाडला, सभी एकजुट होकर बाढ़ पीडि़तों के जख्मों पर लगाए सहायता रूपी मरहम

July 13, 2023 53 0 0


कैथल, 13 जुलाई, हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय ) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि बरसात रूपी कहर से पननी विकराल बाढ़ समस्या से निपटने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन लगातार दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है। हम सभी का भी फर्ज बनता है कि इस आफत की घड़ी में सभी एकजुट होकर पीडि़त मानवता की भलाई के लिए नि:स्वार्थ भाव से आगे आए। जिले में विभिन्न स्थानों पर बरसाती पानी के कारण बनी समस्या का जायजा लेने के बाद यहां बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि इस संकट के समय में प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हूं और जितना भी पीडि़त मानवता की सेवा में मुझसे सहयोग बनेगा करूंगा। मेरा पूरा जीवन प्रदेशवासियों की सेवा में समर्पित है और इस दुख की घड़ी में मैं प्रदेश की जनता के साथ हूं। गौरव पाडला ने कहा कि बरसात रूपी आफत सभी पर कहर बनकर टूटी है। जिसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार लगातार बचाव कार्यों में जुटी हुई है। सभी नागरिक का फर्ज बनता है कि सरकार प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। बिना वजह घरों से बाहर ना निकले और ना ही नैशनल हाई-वे पर सफर करें और साथ में अपने संगे संबंधियों, पड़ोसियों व अन्य लोगों को भी इस संकट के समय से सफर करने से रोके और पीडि़त मानवता की सेवा के लिए प्रेरित कर जागरूक करें उन्होंने कहा कि हर नागरिक बाढ़ पीडि़त जनता की सेवा के लिए आगे आकर सहयोग की आहुति डालें, ताकि आप सबकी एक पहल पीडि़त मानवता के जख्मों पर सहायता रूपी मरहम लगाए।
हर समस्या का करेंगे निदान
भाजपा नेता गौरव पाडला ने कहा कि इस विपदा में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो पीडि़त व्यक्ति बिना संकोच के सीधे उनसे संपर्क कर सकते है या उनकी मेल आई डी Gouravmittal7777@gmail.com पर मेल कर सकते है, उस समस्या का तत्काल निदान किया जाऐगा। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाऐगा।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!