नशा तस्करों, शराब तस्करों, पशु तस्करों, वाहन चोरों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में एसपी मकसूद अहमद ने एक वर्ष में अपराधो मे कमी लाते हुए आरोपियों पर कसा शिकंजा

February 15, 2023 226 0 0


पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि श्री मकसूद अहमद भा0पु0से0 द्वारा 15 फरवरी 2022 को कैथल जिला का पुलिस अधीक्षक के रुप में कार्यभार संभाला था। एसपी मकसूद अहमद द्वारा कार्यभार सभांलते ही सबसे पहले अपराधियों को कडी चेतावनी देते हुए चेताया था कि या तो अपराधी जिला छोडे दे या फिर अपनी हरकतों से बाज आए। इसके साथ साथ उन्होने जिला के सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को अपराधियों से सख्ती से निपटने बारे आदेश दिए थे। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा पुलिस को मार्डन बनाते हुए कई विशेष तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध व अपराधियो के अपराध पर पैनी नजर रखे हुए है।

पिछले एक वर्ष के अपराधो मे कमी लाते हुए नशा तस्करों, शराब तस्करों, पशु तस्करों, वाहन चोरों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में अरापियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है।

         प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि दौरान पुलिस द्वारा संपंती विरुद्ध शीर्षक के 301 मामलों में 528 आरोपी काबु करके उनके कब्जे से 3 करोड 86 लाख 79 हजार 39 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। चोरी शीर्षक के 179 मामलों को सुलझा कर 253 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 करोड 27 लाख 38 हजार 439 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जनसंपंती, सेंधमारी के 89 मामलों में 165 आरोपियों के कब्जे से 1 करोड 3 लाख 41 हजार 750 रुपये की चोरीशुदा संपत्ती, लूटपाट शीर्षक के 15 मामलों में 39 आरोपी गिरफ्तार करके 17 लाख 32 हजार 350 रुपए की संपत्ति, छीनाछपटी के 9 मामलों में 20 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 6 लाख 14 हजार 500 रुपए की जनसंपंती तथा डकैती शिर्षक के 9 मामलों में 51 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 32 लाख 52 हजार रुपए की जनसंपंती बरामद की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि एसपी मकसूद अहमद के दिशा निर्देशानुसार काम करते हुए जिला पुलिस पिछले एक साल से नशा तस्करों पर भारी रही है। इस दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत दर्ज 131 मामले दर्ज करके 198 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 16 किलो 587 ग्राम अफीम, 1 किलो 853 ग्राम चरस, 82 किलो 615 ग्राम चुरापोस्त, 44 किलो 208 ग्राम गांजा, 365 किलो 588 ग्राम डोडोपोस्त, 363 किलो 750 ग्राम डोडा/अफीम फसल, 595.58 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) तथा 16364 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसके साथ साथ एसपी के मार्गदर्शन में 3 नशा तस्करों द्वारा अपनी काली कमाई से अर्जित की गई प्रोप्रटी को ध्वस्त किया।

प्रवक्ता ने बताया कि एक वर्ष की अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गये 822 मामलों में 845 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 2635.50 बोतल हथकढ़ी शराब, 34274.25 बोतल देसी शराब, 2584.5 बोतल अंग्रेजी शराब व 1405 बोतल बीयर तथा 10085 लीटर लाहन बरामद किया गया है।

जुआ अधिनियम के तहत 114 मामलों में 158 आरोपियों को काबु करके उनके कब्जे से 3 लाख 97 हजार 940 रुपए जुआ/सट्टा नकदी जब्त की गई।

           अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम तहत पुलिस द्वारा अलग-अलग 55 मामलों में 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 55 अवैध पिस्तौल व 62 जिंदा कारतूस व 1 चाकु बरामद किए गए है।

         प्रवक्ता ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर कलकता मुम्बई में बंदी बनाए गए बाकल गांव के एक व्यक्ति को एसपी मकसूद अहमद द्वारा तैयार की गई एक प्लानिंग के तहत पुलिस द्वारा छुडवाया गया। इसके साथ साथ कुल 9 बंदी बनाए गए व्यक्तियों को पुलिस द्वारा छुडवाया गया तथा इस मामले में पुलिस की टीम द्वारा 15 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

             प्रवक्ता ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर रकम हडपने वालो पर भी पुलिस का शिकंजा कसा रहा। एक वर्ष की अवधि दौरान विदेश भेजने के नाम पर नकदी हडपने वाले  26 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

 प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद  के दिशा निर्देश पर चलाई गई एक स्पैशल मुहीम के तहत  मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद गंवा चुके  303 व्यक्तियों के गुमशुदा मंहगे मोबाइल फोन ट्रैसआउट करके बरामद किए गए। जिनकी कीमत लगभग 55 लाख रुपए है।

           प्रवक्ता ने बताया कि एसपी के मार्ग दर्शन में कैथल जिला में 7 डेरों पर लूटपाट की घटनाओं का अजांम देने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए  6 आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया।

           प्रवक्ता ने बताया कि सगींन अपराधों पर एसपी द्वारा लिए गए कडे एक्सन से पुलिस द्वारा कई अनसुलझी पहेलिया भी सुलझाई गई। अक्तुबर माह में थाना कलायत क्षेत्र के अंतर्गत एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दरिदंगी दुष्कर्म करके हत्या करने के मामले को मात्र 24 घंटे के अंदर अंदर ट्रैस करके केवल 5 दिन के अंदर माननीय न्यायालय में चालान पेश करना उल्लेखनीय सफलता रही।

  दूसरे मामले में थाना चीका के अंतर्गत एक गांव रिवाज जांगीर के जगलों में मिली एक 14 वर्षीय बच्चे की डैडबाडी की मिस्ट्री को सुलझाते हुए पुलिस द्वारा 24 घंटे से भी कम समय में 4 किशोर को पकडने में सफलता हासिल की।

  प्रवक्ता ने बताया इस अवधि दौरान कैथल पुलिस द्वारा पी.ओ. बेलजम्परों पर भी कडी कार्रवाई करते हुए 178 पी.ओ.,79 बेल जम्पर व 4 पैरोल जंपर तथा 10 मोस्ट वाटेंड अपाधियों को काबू किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा वाहन, ट्रांसफार्मर चोरी व लूट आदि वारदातों को अजांम देने के 75 मामलों में 12 गैग के 32 सदस्यों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा गया।

 इसके अलावा एसपी के अथक प्रयासों से अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये जिला कैथल के  एसपी कार्यालय में दृश्यम केन्द्र की स्थापना करके 7  लोकेशन पर 32 कैमरे लगाए गए। जिनके इस्तेमाल से दृश्यम केन्द्र कंट्रोल रुम में बैठे पुलिस कर्मचारी अपराधी के  आंतरिक/बाहरी सभी गतिविधियो पर पैनी नजर रखे हुये है और यातायात के नियमों की अवेहलना करने वाले व्हीकल चालकों की आन लाईन चालान करना भी शुरु किया जा चुका है।

बाक्सः- एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि पुलिस का प्रथम दायित्व आमजन की जानमाल की सुरक्षा करना है। जिला पुलिस अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अराजक अपराधियों, शराब,नशा व असला तस्करों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन कर रही है। एसपी ने आमजन से भी अपील  की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भिकता से तुरंत पुलिस को दे,ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। एसपी ने अवैध शराब, नशा, असला तस्करों तथा अराजक व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपनी हरकतों से बाज आए या फिर पुलिस की कड़ी कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहे।


Tags: #kaithal_sp, #maqsood_ahmed_sp_kaithal, SP_kaithal_1year_complete Categories: कैथल, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!