शहर कैथल में ट्रैफिक पुलिस द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण

April 5, 2023 102 0 1


() शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा सड़क पर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि शहर में सुगम व सुरक्षित तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए थाना प्रबंधक यातायात की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ एक संयुक्त अभियान के अंतर्गत करनाल बाईपास चौंक पर चारो तरफ दुकानदारो व रेहडी वालो द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। पहले की गई कार्रवाई दौरान सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारो/रेहडी वालो को नोटिस दिए गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि आज की कार्रवाई दौरान सड़क पर व बाहर सामान बाहर रखने वाले दुकानदारों को नोटिस दिए गए व उन्हें बताया गया कि दोबारा दुकान/रेहडी के सामने सड़क पर सामान रखने पर उनका सामान जब्त किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानदारों द्वारा पुलिस को सहयोग देते हुए आश्वासन दिया गया कि वे आगे से पुलिस प्रशासन के कल्याणकारी कार्य में सहयोग करके सडक पर अतिक्रमण नहीं करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने व दुकान के आगे व्हीकल खडा होने से रास्ता काफी तंग हो जाता है। जिससे आमजन को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। भविष्य में भी समय समय पर ऐसे ऐसे अभियान चला कर जारी रहेगें।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!