कैथल, 8 अप्रैल ( )जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शंकुतला दहिया ने बताया कि 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में जागरूता करने हेतू होमियो परिवार सर्वजन स्वास्थ्य वन हेल्थ-वन फैमिली थीम के अन्तर्गत नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन पार्क रोड स्थित अमर शहीद मदन लाल ढीगडा स्मारक पर किया जाएगा। चिकित्सा शिविर में आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक पद्धति से सभी असाध्य रोगों की चिकित्सा एवं परामर्श, जोड़ो के दर्द का मुफ्त ईलाज, प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी, स्वस्थ रहने के लिए खान-पान व रहन सहन के नियमों की जानकारी, योग व प्राणायाम से तन और मन के स्वास्थ रखने हेतु जानकारी, मातृत्व एवं शिशु चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। सभी रोगियों को निशुल्क होम्योपैथिक औषधीयों का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने आम जन से अपील की है कि वे चिकित्सा शिविर में अपनी स्वास्थय संबधी परामर्श, चिकित्सा तथा निशुल्क औषाधियां हेतु अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
Leave a Reply