विधायक लीला राम ने स्कूल के वार्षिक समारोह में स्कूल की मुरम्मत के लिए की 1 लाख रुपये देने की घोषणा

February 17, 2023 63 0 0


कैथल, 16 फरवरी, विधायक लीला राम ने कहा कि विद्यालय जीवन में वार्षिक समारोह का विशेष महत्त्व होता है क्योंकि विद्यार्थियों में आत्म-संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना होता है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन और दायित्व की भावना को विद्यार्थियों में विकसित होने का पूरा मौका मिलता है।

          विधायक लीला राम वीरवार को ज्ञानदीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाड़ला में वार्षिक समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे।  कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काट कर किया गया। इस मौके पर विधायक लीला राम ने एक लाख रुपये स्कूल की मुरम्मत के लिए देने की घोषणा की तथा 5100 रुपये विद्यार्थियों के देशभक्ति गीतों पर नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए दिए। विधायक ने कहा कि विद्यार्थियों को विद्यालय जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस तथा , खेल-कूद प्रतियोगिताओं की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ का हिस्सा लेना चाहिए। इससे शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ जीवन में अनेक अवसरों का भरपूर आनंद लिया जा सकता है।

          विधायक लीला राम ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से प्रदेश के युवाओं का पढ़ने व कोचिंग लेने की तरफ रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका जनता सीधे सीधे लाभ उठा रही है। प्रधानाचार्य सोहनलाल धारीवाल ने बताया का विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों हर वर्ष आयोजित किया जाता है। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाता है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक महावीर सिंह, बीरबल सिंह धारीवाल, पवन कुमार, परमानंद, मोहन सिंह, सुरेश कुमार, कश्मीर सिंह, रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा क्योडक, सुरजीत गुज्जर, कुशलपाल सैन, बाला देवी, कविता, सुनीता, लक्ष्मी, काजल, ईश्वर सिंह, कुलदीप धारीवाल, नरेश चहल, भारती, रमेश कुमार, मंजू, अंजलि आदि मौजूद रहे।


Tags: #lella_ram_MLA, #MLA_lella_ram Categories: कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!