विदेश से जानकार बनकर 23 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

August 10, 2023 99 0 0


कैथल 10 अगस्त (अजय धानियां) ठगी करने के लिए विदेश में बैठे झूठे रिश्तेदार बन कर आमजन से रुपए लूट रहे है। ऐसे ही एक मामले में में ठगों द्वारा चीका क्षेत्र के एक बुजुर्ग से विदेश से रिश्तेदार बनकर 23 लाख रुपए की ठगी करने के मामले की जांच साइबर थाना पुलिस के एएसआई रविंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र व किशौर कुमार दोनो निवासी अरथूना मोहल्ला लोसल जिला सीकर राजस्थान के रूप में हुई है। चीका के वार्ड नं. 16 निवासी की शिकायत अनुसार उसके दो बेटे 15 साल से इटली गए हुए है तथा उसके साले गांव कसौर निवासी बहादुर के भी दो बेटे बलराज व मनजीत भी इटली गए हुए है। मनजीत बचपन से ही उनके घर रहता था इसलिए वह उससे बेटों की तरह प्यार करता था। शिकायतकर्ता अनुसार 29 मई 2023 को उसके पास विदेशी नंबर से काल आई। काल करने वाले ने कहा कि फुफड जी मै मनजीत बोल रहा हूं, जो वह आरोपी की बातों में आ गया  और भावना में बहकर उसने अपनी पत्नी से भी आरोपी की बात करवाई। आरोपी ने उससे कहा कि वह 15 दिन बाद भारत आ रहा है और उसने इटली के डोंकरों से कागजात बनवाए है जिनके 3 लाख रुपए बनते है जो अभी देने है । आप 3 लाख रुपए अभी भेज दो। जो उसने आरोपी को मनजीत समझकर 15 हजार रुपए बताए गए बैंक खाता में जमा करवा दिए। इसके बाद दूसरे युवक की कॉल आई और कहने लगा कि उसने मनजीत के कागजात तैयार करवाए है। उसकी मां बीमार है और उसे रुपयों की सख्त जरूरत है। इसलिए आप और रुपए भेजों। इसके बाद उसने 2 लाख 85 हजार रुपए और जमा करवा दिए।इसके बाद दोबारा कॉल आने पर और मां ज्यादा बीमार होने के नाम पर उसने एक लाख रुपए और जमा करवा दिए। शिकायतकर्ता अनुसार इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने कॉल करके उसे कहा कि मनजीत का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें विदेशी युवक चोट लगने से कोमा में चला गया है और मनजीत उसे अस्पताल लेकर गया है। मनजीत के पास लाइसेंस भी नहीं है जिसके कारण मनजीत को एक लाख 80 हजार रुपए जुर्माना लगा है। इतना कहने पर उसने एक लाख 80 हजार रुपए और जमा करवा दिए। इसके बाद आरोपियों ने उससे पुलिस के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपए व जज को देने के नाम पर 3 लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद आरोपियों ने उससे कहा कि एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत हो गई है और मामले को रफा दफा करने के लिए 50 लाख रुपए मागें है लेकिन हमने 6 लाख रुपए में बात की है। इसलिए उसने हडबडाहट  में 6 लाख रुपए और जमा करवा दिए। शिकायतकर्ता अनुसार आरोपी बार बार कोई न कोई बहाना बनाकर उससे कुल 23 लाख रुपए हपड गए। इसके बाद उसने अपने साले बहादुर से बात की तो उसे पता चला कि मनजीत सिंह को बिलकुल ठीक है और उसने रुपए भी नहीं मांगे है और इसके बाद उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जिस बारे साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि एक लाख रुपए धर्मेंद्र के खाते में गए हुए है, जो पुलिस द्वारा धम्रेंद्र को काबू करके पूछताछ की गई तो धर्मेंद्र ने बताया कि उसके साथी किशौर कुमार ने उसे उसका खाता देने बारे कहा था। जो इस पर किशौर कुमार को काबू किया गया तथा पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में किशौर कुमार ने बताया कि वह तथा उसका एक साथी शाहरुख पहले दुबई रहते थे जो वह तो दुबई से वापिस आया गया लेकिन शाहरुख वापिस नहीं आया। जो शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर साइबर क्राइम के फ्रॉड करता है। शाहरुख ने ही उसे बैंक खाते उपलब्ध करवाने बारे बोला था जो उनको खाते उपलब्ध करवाने की एवज में कमीशन मिलता है। जो मैने व धर्मेंद्र ने मिलकर धर्मेंद्र का खाता शहारुख को उपलब्ध करवाया था। दोनो आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से आरोपी धर्मेंद्र को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा आरोपी किशौर सिंह का माननीय न्यायालय से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!