विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार:- 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

March 20, 2023 94 0 0


विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के एक मामले की जांच दौरान स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा पांचवा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। विदित रहे कि डेरा भाग सिंह चीका निवासी हरविंद्र की शिकायत अनुसार उसकी गुहला निवासी राजेश से अच्छी जान पहचान थी। राजेश ने कहा कि करनाल निवासी नरेंद्र के अमेरिका दुतावास डोकिंयो व एजेंटों के साथ अच्छे संबंध है और उसका मामा नरेंद्र लोगो को अमेरिका भेजने का काम करता है। वह सिर्फ 20 दिनों को अंदर सीधा अमेरिका भेज देता है जिसमें 50 लाख रुपए खर्च आता है। शिकायतकर्ता के अनुसार राजेश ने 45 लाख रुपए में अमेरिका भेजने का झांसा दिया। 6 जून को लाडवा निवासी रामेशवशरदास उर्फ टंडन व नरेंद्र उसके घर पर आए व 5 लाख रुपए, पासपोर्ट एडवांस व कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर ले गए और 20 दिन में ही अमेरिका भेजने की बात कही। आरोपियों ने उससे कहा कि अगर और ज्यादा जल्दी अमेरिका जाना है तो 25 लाख रुपए की जिम्मेदारी अभी देनी होगी और पेहवा के आढ़ती राजबीर, दयानंद व सतीश के पास रुपए जमा करवाने के लिए बोला। आरोपियों ने कहा कि आढ़ती बिचौलिए का काम करेगें। अमेरिका पहुंचने पर हम आढ़ती से रुपए ले लेंगे, अगर अमेरिका नहीं पहुंचे तो अपने रुपए आढ़ती से वापस ले लेना। उनके कहने पर उसने आढतियों को 30 लाख रुपए दे दिए। उसके बाद आरोपियों ने 16 जून को वीजा आने की बात कहकर उसे दिल्ली बुलाया। जहां पर होटल में उसे 20 दिन तक रखा। उसके बाद आरोपी उसे 14 जुलाई को कोलकाता ले गए और उसे वहां से न्यूयॉर्क भेजने की बात कही। उसके कोलकाता पहुंचने के बाद पता चला कि वीजा नकली है। जो आरोपियों ने उसे न तो विदेश भेजा और ना ही उसके रुपए लौटाए। आरोपियों ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए हडप कर उससे धोखाधडी की है। जिस बारे थाना गुहला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा की गई थी। मामले में पहले ही 4 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पांचवें आरोपी अमरजीत निवासी नरौली जिला देवरिया यूपी को एसडीयू के एसआई रोशनलाल की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारभिंक जांच में सामने आया कि आरोपी पर धोखाधडी के जिला कुरुक्षेत्र में पहले ही 2 मामले दर्ज है। उक्त मामले की पूछताछ के लिए आरोपी का सोमवार को माननीय न्यायालय से 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!