कैथल 19 जुलाई () एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार विदेश भेजने के नाम पर आमजन से ठगी करने वालों पर जिला पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इस कड़ी में थाना राजौंद पुलिस के पीएसआई सुनील कुमार की टीम द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 45.75 लाख रुपए की ठगी करने के मामले की जांच करते हुए एक आरोपी किच्छाना निवासी जसविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव बालू निवासी संजीव की शिकायत अनुसार उसने किच्छाना गांव के जसविंदर के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए बातचीत की थी। बातचीत के दौरान उसके साथ गांव बालू के पवन व मनीराम भी मौजूद थी, जो जसविंदर ने तीनों को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजने की बात कही। 28 जनवरी 2023 को उन तीनों को गांव किच्छाना के पूर्व सरपंच प्रवीण के घर बुला लिया। आरोपी जसविंदर ने अपनी माता कृष्णा, पिता महावीर, पत्नी अमरजीत कौर, राजेश व कमल के साथ मिल कर उनसे रुपए ले लिए और कहा अगर किसी कारणवश उनका काम नहीं बना तो पैसे ब्याज सहित वापस लौटा देगा। कई दिन बाद भी जब उनका विदेश जाने का काम नहीं बना तो उन्हें शक हुआ और जसविंदर से बात की। जसविंदर कई दिन तक उन्हें टालता रहा। उन्होने अपने वीजा की जांच करवाई तो वह वीजा फर्जी निकला। शिकायतकर्ता अनुसार रुपए लेने के बाद भी जब उनका कार्य नहीं किया तो उन्होंने इस संबंध में पचांयत भी की। वहां पर भी आरोपी ने उनके पैसे ब्याज सहित लौटाने की बात कही। इसके बाद उनके द्वारा पैसे मांगने पर आरोपी उनके पैसे देने से साफ इंकार कर रहा है और पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। जो आरोपी जसविंदर ने कृष्णा,महावीर,अमरजीत कौर, राजेश व कमल के साथ मिलकर उनके साथ 45.75 लाख रुपए विदेश भेजने के नाम पर ठगी की है। जिस बारे थाना राजौंद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी जसविंदर का माननीय न्यायालय से 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply