कैथल 15 जून () आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 10 लाख 46 हजार रुपए की ठगी करने के मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के एएसआई कुलबीर सिंह की टीम द्वारा एक आरोपी जिला पानीपत के नारा गांव निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव बंदराणा निवासी बलकार सिंह की शिकायत के अनुसार वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात गांव नारा जिला पानीपत निवासी अंकित से हुई थी। अंकित ने उसे कहा कि वह उसके परिवार का ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवा देगा। उनकी 21 लाख रुपये में सहमति हो गई। यह भी तय हो गया कि सारे पैसे उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद मिलेंगे। अंकित ने वीजा लगवाने के लिए उनके पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले लिए। बाद में अंकित ने विभिन्न स्थानों पर पैसे जमा करवाने का बहाना बनाकर उससे अलग-अलग समय में 10 लाख 46 हजार रुपए ले लिए। जब उन्होने अंकित से टिकट व वीजा मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में 15 अक्टूबर 2022 को अंकित ने उसे अजरबैजान बाकू भेज दिया, लेकिन आगे वहां पर भी ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं मिला। बार-बार फोन करने पर आरोपी ने कहा कि उसका वीजा ऑस्ट्रेलिया के लिए थाईलैंड से लगेगा। 16 नवंबर को उसे दिल्ली बुला लिया। उसके बाद 17 नवंबर को आरोपी ने उसे थाईलैंड भेज दिया। वहां पर भी कोई ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं मिला 1 29 दिसंबर को फिर वापस बुला लिया। इस पर उसे विश्वास हो गया कि आरोपी ने धोखाधड़ी करके उससे 10 लाख 46 हजार रुपये हड़प कर लिए हैं। जब उससे अपने पैसे वापस मांगे तो पहले वह टालमटोल करता रहा। 15 फरवरी 2023 को आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया व धमकी दी कि यदि दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देगा। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी अंकित वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply