लंबित ऋण आवेदन पत्रों का जल्द से जल्द निपटारा करें बैंकर्स :- डीसी जगदीश शर्मा

August 24, 2023 57 0 0


कैथल, 24 अगस्त ( ) डीसी जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में हुआ। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। डीसी जगदीश शर्मा ने बेरोजगार युवकों के ऋण आवेदनों पर विचार करने और कर्मचारियों को समाज के गरीब व्यक्तियों की मदद करने के लिए संवेदनशील बनने के लिए सलाह दी और लंबित ऋण आवेदन पत्रों को जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह के ऋ ण आवेदनों के निपटान में वरीयता देने को कहा। एलडीएम एसके नंदा ने कहा कि बैंक सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जा रहा है और उन्होंने आश्वासन दिया कि लंबित आवेदनों का भी शीघ्र निपटान कर दिया जायेगा। इसके इलावा सभी बैंक प्रमुखों को हिदायत  दी गयी कि लाभार्थियों को जल्दी से जल्दी लोन स्वीकृत किया जाए ताकि लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं  का लाभ सभी को मिल सके। इस बैठक में सर्वेन्द्र कुमार, विशाल, हिमांशु, एलडीएम एसके नंदा, धर्मेन्द्र कथुरिया और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से आए अधिकारीगण और सभी बैंकर्स सदस्य मौजूद रहे।


Categories: ambala, chandigarh, किसान, कैथल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!