रैडक्रॉस सोसायटी कर रही है नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा के कार्य–नए रैडक्रॉस भवन बनने से मिलेगी और भी अधिक सुविधा :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

February 27, 2023 65 0 0


कैथल, 27 फरवरी, डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी निरंतर नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा के कार्य कर रही है। समय-समय पर रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति की जागरूकता के लिए कार्यक्रमों के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग मुहैया करवाती है। नए रैडक्रॉस भवन बनने से सोसायटी को और भी अधिक सुविधा मिलेगी साथ ही एक दिवसीय ट्रेनिंग लेने आने वाले युवाओं को भी और बेहत्तर व्यवस्था उपलब्ध होगी।

          डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल 94 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले रैडक्रॉस भवन का शिलान्यास करने के दौरान बोल रही थी। डीसी ने नवनिर्मित 4 दिवारी का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी एक स्वैच्छिक संस्था है जो जनहित में अनेक कार्य करती है। बल्ड डोनेशन शिविर, गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद की सहायता करना, नशा मुक्ति शिविरों, स्वास्थय चैक अप शिविरों का आयोजन करने के साथ-साथ दिव्यांग जन को आधुनिक कृत्रिम अंग वितरीत करने का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि नए भवन में वृद्व आश्रम, दिव्यांग केन्द्र, फि जियोथ्रेपी केन्द्र, मंद बुद्वि एवं मूक बधिर बच्चों की सहायतार्थ डे केयर सैन्टर, प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह परिचर्या के प्रशिक्षणार्थियों हेतू प्रशिक्षण देने के लिए एवं सिलाई सैन्टर आदि सुविधाएं स्थापित की जाएगी। इस भवन में पर 94 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।

          जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि रैडक्रॉस के फंड में अधिक से अधिक धन संग्रह की आवश्यकता है, जिससे सोसायटी असहाय, मजबूर और बीमार व्यक्तियों की सहायता कर सके। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं व दानियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक दान देकर सहयोग करें। इस मौके पर एडीसी डॉ. बलप्रीत सिह, एसडीएम डॉ. संजय कुमार, सीटीएम गुलजार अहमद, जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान, डीआईओ दीपक खुराना, रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, पवन कुमार, रामपाल आदि मौजूद रहे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!