राज्यमंत्री ने दिए विकास कार्यों को गति देने के निर्देश——कैथल आवास पर सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

March 9, 2023 111 0 0


कैथल, 9 मार्च, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ही नहीं, शहरी आंचल में भी विकास कार्यों की योजना बनाकर उनकी समय से मंजूरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं

          वीरवार को राजेंद्रा सेठ कालोनी स्थित अपने कैंप कार्यालय में हलके से आए नागरिकों से मुलाकात करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। आमजन से रूबरू होते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत हलके में पीने के पानी की किल्लत, गंदे पानी की निकासी, खेतों के कच्चे रास्तों को पक्के कराने, नई सडकों के निर्माण को लेकर तैयार की गई योजनाएं तेजी से सिरे चढाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए मूलभूत संसाधन के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय भी मजबूत किया जा रहा है, ताकि मंजूर होने के बाद विकास कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके।

बाक्स : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना सरकार का लक्ष्य

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हर जिले में मेडिकल कालेज स्थापित करने से लेकर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होंने वीरवार को कैथल में ड्रेन रोड पर श्री मल्टीस्पेश्यिलिटी हस्पताल एवं हार्ट केयर सेंटर का लोकार्पण किया तथा अस्पताल संचालकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा पंकज राविश, डा अंजलि, मास्टर वेदप्रकाश, मास्टर कृष्णचंद, गुलियाणा के पूर्व सरपंच ईश्वर, राजेंद्र, वजीर ढुल आदि उपस्थित रहे।


Tags: kamlesh dhandha, state minister haryana Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!