कैथल, 4 अगस्त ( ) डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार 2023-24 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं 20 नवंबर 2023 तक लघु सचिवालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकती हैं। योग्यता व अन्य जानकारी के लिए www.wedhry.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किया जाता है। डीसी ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कर के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, एएनएम / नर्स / महिला एमपीडब्ल्यू के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, महिला उद्यमी के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं। आवेदन से संबंधित जानकारी डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाईट पर देख सकते हैं।
Leave a Reply