कैथल, 4 सितम्बर ( ) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के सचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई भी नहीं है तथा रेडक्रॉस हमेशा से ही समाज भलाई के कार्य कर रही है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करके जरूरतमंद लोगों को रक्त की पूर्ति कर रही है तथा इसके साथ साथ नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के सचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भारत विकास परिषद सीवन के स्थापना दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने शिविर के दौरान रक्तदाताओं को बैज लगाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान जैसा महादान कोई दान दूजा नहीं है। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए डे केयर जोकि एमआर बच्चों एवं मूक बधिर बच्चों के लिए चलाया जा रहा है। इसके साथ साथ सोसायटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिलवाए जा रहे हैं। रक्त के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए समय-समय रक्तदान शिविरों का आयोजन करके उन्हें रक्त की पूर्ति की जा रही है। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोविड काल के दौरान सामाजिक, धार्मिक एवं अच्छिक संगठनों के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाया गया है। इस अवसर पर डॉ मुकेश अग्रवाल ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा करवाए जा रहे हैं मानव भलाई के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर डॉ राजेंद्र ठकराल, सूबेदार, मोतीराम जांगड़ा, राधेश्याम, ललित, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply