युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए धर्म शिक्षा दें अभिभावक :-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा मंडवाल गांव में बैसाखी मेले में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचीं राज्यमंत्री–गांव में विकास कार्यों के लिए अपने कोटे से 1 लाख रुपए देने की घोषणा की

April 14, 2023 52 0 0


कैथल,14 अप्रैल (        )महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों से आह्वान किया कि वो अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। उन्होंने कहा कि आप अपनी युवा पीढी को अच्छा संस्कार दें। उन्हें धर्म से जोडें, उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाकर आगे बढने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि युवा ही हमारी सबसे बडी पूंजी है।

          राज्यमंत्री कमलेश ढांडा गांव मंडवाल में सरपंच तरसेम सिंह व ग्रामीणों द्वारा आयोजित बैसाखी मेला कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। सबसे पहले गुरुद्वारा में अरदास की व मत्था टेकते हुए आमजन की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने हजारों की संख्या में उमड़ी संगत को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को हमारे त्यौहार, महान संतों के विचार से जोड़ना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश व समाज को मजबूत बनाने के लिए उन्हें प्रेरित करना आज के समय की मांग हैं। हमें मिलकर देश को विश्व गुरू बनाना है और यह तभी संभव है, जब हमारा युवा संस्कारवान होगा। उन्होंने कहा कि हिंदु नववर्ष में यह त्यौहार फसल के पकने और किसान भाईयों की सुख-समृद्धि लाने का प्रतीक है। आज गेंहू फसल की कटाई के साथ ही किसान अपनी महीनों की मेहनत को पूंजी को समेटता है।  इसी दिन से उनकी खुशियों की शुरूआत होती है।

          राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि साल 1699 में बैसाखी के दिन ही हमारे दसवें गुरू गुरू गोबिंद सिंह ने धार्मिक उत्पीडन को रोकने की मंशा से खालसा पंथ की स्थापना की थी और उन्होंने सभी जातियों के भेद को समाप्त किया और सभी मनुष्यों को समान घोषित किया। उन्होंने कहा कि आज देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस विचार को आगे बढा रहे हैं। हर समुदाय को बराबर का मान-सम्मान देने की बात हो। संत-महात्माओं, महापुरूषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने की बात हो। जन-जन तक, युवा पीढी तक हमारे संत महात्माओं के विचार पहुंचाने की बात हो, इस सभी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रही है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा एक-हरियाणवीं एक की विचारधारा सभी मनुष्य को बराबरी का अधिकार-सम्मान देने की है। उनकी सोच हर जरूरतमंद, वंचित के उत्थान की है। उन्होंने इस अवसर पर गांव में विकास कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।


Categories: किसान, कैथल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!