युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ तथा युवती के चाचा के साथ मारपीट करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तारः-

June 13, 2023 47 0 0


युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ तथा युवती की चाचा के साथ मारपीट करने के मामले की जांच थाना सदर पुलिस की लेडी एएसआई बबीता द्वारा करते हुए आरोपी धर्मपालचरणदासअमितअमल, रामपाल तथा अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। 4 जून को आरोपी अमित मौका देखकर उसके घर घुसा तथा उसके साथ छेडखानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान उसके चाचा कृष्ण तथा उसके चाचा के लडके ने अमित को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। अमित को छुड़ाने के लिए आए उसके परिवार से चरणारामपालसुनिताअमितातोशीमनीषाधर्मपालअजीत ने दरवाजा तोड़कर अमित को भगा दिया तथा अजीत ने उसका चाचा के सिर में लठ मारा। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!