कैथल, 21 अगस्त (रमन), महिला खिलाड़ी के साथ यौन शोषण मामले की जांच थाना महिला पुलिस की लेडी एएसआई मनीता द्वारा करते हुए आरोपी कोच राजीव कॉलोनी कैथल निवासी दीपक कुमार को कमेटी चौंक कैथल से गिरफ्तार कर लिया गया। कैथल निवासी 19 वर्षीय वुशु महिला खिलाड़ी की शिकायत के अनुसार 3 मई को कैथल वुशु एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी दीपक उपरोक्त ने मुझे अपने घर बुलाया। उसने मेरे को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे मुझे नशा सा हो गया। उसको बाद दीपक उपरोक्त मेरे साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकते करने लगा। इसके बाद मेरे दोस्त वहा आ गए तथा दीपक उपरोक्त ने उसको कहा कि इस घटना बारे किसी को बताया तो वह उसे खेल से बाहर करवा देगा और किसी भी गेम में हिस्सा नहीं लेने देगा। उपरोक्त बारे महिला थाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सोमवार को न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply