कैथल 06 जून () 7 जुलाई 2022 की सुबह माजरा रोहेड़ा से भैंस चोरी करने के मामले की जांच थाना राजौंद पुलिस के एएसआई संदीप कुमार द्वारा करते हुए दो आरोपी सद्दाम निवासी बनत जिला शामली यूपी व इनाम निवासी कस्बा नुक्कड़ जिला सहारनपुर यूपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माजरा रोहेड़ा निवासी जगबीर की शिकायत अनुसार 7 जुलाई 2022 को सुबह लगभग 01-30 बजे उसके घर पर एक पिकअप गाड़ी आई और उसके मकान में बने पशुबाडा से अज्ञात आरोपी भैंस खोल कर गाड़ी में चढाने लगे। आवाज सुनने पर उसने उठ कर उनको पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी उसे गोली मारने की धमकी देकर गाड़ी भगा कर भागने लगे जो जल्दबाजी में उनकी गाड़ी एक मंदिर के पास नाले में फस गई और अज्ञात आरोपी गाडी से उतर कर भाग गए थे। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपी पहले ही किसी अन्य मामले में जिला जेल करनाल में बंद थे, जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडेक्सन वारंट जारी करवाए गए थे। दोनो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply