भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिपिकों की मांग को बताया जायज

July 31, 2023 116 0 0


यूनियन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र ढुल की अध्यक्षता में आज क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुज्जर को भाजपा जिला कार्यालय कपिल कमल में जाकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें लिपिकों की 35400 की मांग को पूरा करने की गुहार लगाई । और लिपिकों को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करेंगे कि इस बारे में मुख्यमंत्री जी व्यक्तित्व रूप से लिपिक साथियों की बात सुनकर अतिशिघ्र इसका समाधान निकालने का काम करें ताकि आम जन को परेशानी का सामना न उठाना पड़े । उन्होंने कहा कि सभी लिपिक हमारे साथी है और मैं उनकी आवाज बनकर ही मुख्यमंत्री महोदय के पास जाऊंगा । भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रधान के अलावा मीडिया प्रभारी मृत्युंजय मारुति, बीरभान कौशिक, जगदीश फौजी, सुरेश कौशिक, बलराम ढुल, सुरेश धारीवाल आदि शामिल थे । इसी कड़ी में जिले के सभी लिपिक 27 वें दिन भी में हड़ताल पर रहे जहाँ क्रमिक भूख हड़ताल ने आज 10 वें दिन में प्रवेश किया । क्रमिक अनशन पे शूगर मिल एसोसिएशन के स्टेट बॉडी सदस्य श्री बीरभान कौशिक, गुरनाम सिंह, रोहतास, लोकेश, मनोज कुमार भूख हड़ताल पर रहे । धरना स्थल पर जगदीश फौजी ने लिपिक साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास एक हफ्ते का समय है अगर एक हफ्ते में सरकार हमारी मांग पूरी नही करती है तो पूरा कर्मचारी वर्ग लिपिकों के समर्थन में हड़ताल पर चला जाएगा । पत्रकार वार्ता में यूनियन के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय मारुति ने बताया कि सरकार को चेताने के लिए आने वाली 3 तारीख को पूरे हरियाणा में धरना स्थल पे लिपिक साथी थाली बजा कर सरकार को जगाने का कार्य करेंगे व 4 तारीख को मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जाएंगे और 5 तारीख को सभी लिपिक काले कपड़े डाल कर सरकार का विरोध प्रगट करेंगे । और सरकार ने 4 तारीख से पहले 35400 देने की घोषणा नहीं कि तो वे 5 तारीख से अन्य कर्मचारियों के सहयोग से अपना आंदोलन और तेज करेंगे । धरना स्थल पर मंच संचालन शिवकेश शर्मा ने किया इस मौके पर महावीर राणा, सुमित बिढाण, संजय आनंद, सुनिल चहल, रणबीर कश्यप, खुशी राम, अजय जांगडा, राकेश धारीवाल, वीरेन्द्र ढुल, संतोष सलूजा , मुक्ता व सरोज सहित सैंकड़ों लिपिक उपस्थित थे


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!