भाजपा क़ो कैथल में फिर लगा बहुत बड़ा झटका
नायब सैनी का कैथल आना और भाजपा पार्षद का रणदीप सुरजेवाला के साथ जाना बना चर्चा का विषय
वार्ड 3 से भाजपा समर्थित पार्षद सोनिया रानी ने थामा कांग्रेस का हाथ
(रिपोर्ट : सुखविंद्र सैनी )
कैथल, 28 अगस्त । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला प्रतिदिन भाजपा की जड़ों क़ो खोखला कर रहे हैं। आए दिन भाजपा के पार्षदों सहित भाजपा के नेताओं क़ो रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस पार्टी में शामिल करवा रहे हैं। आज कैथल में नायब सैनी का आना है तो दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के किले में सेंधमारी कर दी। आज कैथल से वार्ड 3 से भाजपा समर्थित पार्षद सोनिया रानी ने अपने साथियों शशि रंगा, तारो, बेबी, रेणु, मंजू, रोशनी, पिंकी, रितु, कमला रानी, उषा रानी, ज्योति, लाडो, रेखा, महिंन्द्रो, राज, जनता, रीना, सरोज, महिंन्द्रो, अंगूरी, कविता, बंतो, बंती, सुमिता, सुनीता, सीतो, जगबीर, सुखविंद्र, संजय, अशोक, सतीश, शशि, जीत सिंह, श्रीराम, हैप्पी, काकू, राजेश, निक्कू, सोनू, रमेश, राजकुमार, सोनू शर्मा, डिम्पल, पवन शर्मा, नसीब, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा एवं महाशय ट्रस्ट के साथियों ने किसान भवन पर रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया और कांग्रेस का पटका पहनकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की।
सुरजेवाला ने पार्षद सोनिया रानी सहित सभी साथियों का कांग्रेस पार्टी में आने पर स्वागत किया और पूरा मान सम्मान देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, गरीब के हकों व इलाके की मजबूती के लिए सभी साथियों के साथ मिलकर भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे व जनता की लड़ाई को जीतेगे।
सुरजेवाला ने कहा कि 2024 का चुनाव सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है। आम नागरिक की रोजी रोटी का चुनाव है, बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है। गृहिणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का चुनाव है। महंगाई के कारण रोजी रोटी का निवाला छीन चुका है। देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। हरियाणा का लाखों युवा कच्ची नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। भाजपा सरकार बताएं क्या इस तरह से देश व प्रदेश चलेगा?
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल के शासन में कैथल में 40% कमीशन का खेल चल रहा है। 10 साल पहले सिटी एंव बैंक स्क्वेयर का काम अधूरा था आज वहां लोहे को जंग लग चुकी है लेकिन भाजपा उसे पूरा नहीं कर पाई। पूरे शहर में विकास कार्यों को ग्रहण लग चुका है। सरकारी दफ़्तरों से भाजपा के नेता हर महीने 4-4 मंथली लेते हैं। सड़क पर खड़ी रेहड़ियों से हफ्ता वसूली की जा रही है। प्रॉपटी टैक्स, पीपीपी और फैमिली आई डी से जनता को बरगलाया जा रहा है, खामियाँ दूर करने को लेकर कमीशन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का बुराहाल चल रहा है। क्योंकि भाजपा सरकार को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। अब निक्कमी व नाकारा भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का समय आ चुका है।
पार्षद सोनिया रानी ने कहा कि भाजपा के 10 साल के शासन में सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ी है। भाजपा ने सिर्फ जातिवाद की राजनीति की है। जो नेता या पार्टी जाति की बात करेगी वो जनता के काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने 36 बिरादरी के काम किए, कैथल क़ो चमकाया, कभी भी जाति की राजनीति नहीं की। हमें ऐसे नेता की ही जरूरत है क्योंकि नेता मजबूत तो इलाका मजबूत। अबकी बार रणदीप सुरजेवाला क़ो कैथल से रिकॉर्डतोड़ वोटों से विजयी बनाएंगे। ताकि इलाके की तरक्की क़ो बेहतर किया जा सके। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, सोनू सेठ, रामनिवास मित्तल, विकास सेठ, राजन सेठ, विवेक गुप्ता सहित अन्य साथी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply