भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

May 1, 2023 61 0 0


भगवान परशुराम सामुदायिक केंद्र जाखौली में शिरकत करते हुए किया भगवान परशुराम को नमन
भवन के अधूरे काम को पूरा करवाने के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की
कैथल, 1 मई (           )   महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जिलावासियों को भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और सभी को साथ लेकर चले हैं। ऐसे में उनके पद्चिन्हों पर चलते हुए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि सभी को साथ लेकर चलें।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सोमवार को जाखौली कमान पट्टी में भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करने उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज भगवान परशुराम की जयंती पूरी दुनिया में पूरे धूम-धाम से मनाई जा रही है। भगवान परशुराम ने समाज की बुराईयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमें आज उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज को एक कर आगे बढऩे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा गरीब का साथ दिया और समाज को साथ लेकर चले। ब्राह्मण समाज ने भी हमेशा से ही समाज का नेतृत्व किया है और भविष्य में भी संगठित होकर समाज को नई राह दिखानी है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हमें समाज व शिक्षा को मजबूत करने पर बल देना होगा। बच्चों की शिक्षा पर बेहतर ध्यान देकर आगे बढ़े और भगवान परशुराम के बताए हुए रास्ते पर आगे चलने के लिए प्रेरित करना होगा। भगवान परशुराम को शिव का अंश कहा जाता है। उन्होंने धरती पर पहले भी और आज भी हमें अन्याय के खिलाफ लडऩे के लिए प्रेरित किया है। इसलिए आज हमें उनकी शिक्षाओं का पालन करते हुए मिलजुलकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज, प्रदेश व देश तभी तरक्की करता है जब समाज के तमाम लोग मिलकर चले। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने भगवान परशुराम सामुदायिक भवन के अधूरे काम को पूरा करवाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पंचायत समिति राजौंद चेयरपर्सन सुमन देवी, जिला पार्षद कमलेश रानी, सरपंच रणधीर कादयान, चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल मलिक, सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार, जयप्रकाश पटवारी, पंडित धर्माराम, रामकरण शर्मा, सुरेश शर्मा, मदन, महाबीर कादयान, अशोक सेरधा, मंडवाल सरपंच तरसेम, किछाना सरपंच प्रतिनिधि पालाराम आदि मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!