बुलेट को मॉडिफाई करवा कर सायलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकाल कर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा एक स्पेशल अभियान के तहत बुलेट पटाखा चालकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस लगातार ऐसे बुलेट चालकों पर पैनी नजर रखे हुए है। प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार की दोपहर एसपी मकसूद अहमद द्वारा जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी ली गई थी, जहां पर अलग-अलग गांवों से आए शांति कमेटी के सदस्यों द्वारा अलग-अलग विषयों पर अपने अपने विचार प्रकट करते हुए अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से एसपी को अवगत करवाया गया था। जो ज्यादातर द्वारा बताया गया था कि शरारती तत्व बुलेट से पटाखों द्वारा समाज में अशांति का माहौल बनाते है। जिस पर एसपी द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात प्रभारी को ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के आदेश दिए गए थे, जिन पर खरा उतरते हुए वीरवार व शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा कडा एक्सन लेते हुए 16 ऐसे बुलेट बाइकों के किए गये करीब 2 लाख 46 हजार रुपए के चालान किए गए। इस बारे एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस द्वारा पहले से ही लगातार ऐसे बुलेट चालकों के चालान किए जा रहे है जो पटाखे बजा कर अशांति का का माहौल पैदा करते है। इस बारे सभी थाना थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व ट्रैफिक पुलिस को कडे आदेश दिए गए है कि इसप्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर कड़ी निगाह रखें। पुलिस द्वारा इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखने कारण अब सडक़ पर साईलैसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट दर्ज होने कारण आमजन ने राहत की सांस ली है। एसपी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाया जाएगा।
Leave a Reply