कैथल, 3 मार्च, एडीसी बलप्रीत सिंह ने कहा कि हम सभी को निपुण मिशन की प्रगति तथा सफल व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिलकर प्रयास करने चाहिए। यह एक राष्ट्रीय मिशन है जो संपूर्ण भारत में जुलाई 2021 में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। सभी का लक्ष्य राष्ट्रीय मिशन के अनुसार इसे धरातल पर लागू करने का होना चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी मिलकर विद्यार्थी हित में कार्य करें।
एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह लघु सचिवालय के सभागार जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक लेकर संदर्भित विषय को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को कहा कि वे बच्चों से संबंधित सरकार की जनहित की योजनाओं, परियोजनाओं, नीति और स्कीमों को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करें। हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों के उत्थान के लिए बेहतर प्रयास करना है और इस दिशा में संयुक्त रूप से काम करने की जरूरत है।
जिला एफएलएन समन्वयक सुनील दत्त ने पीपीटी के माध्यम से निपुण भारत मिशन, निपुण हरियाणा मिशन, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के बारे में विस्तार से बताते हुए जिले में चल रहे एफएलएन कार्यों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि हर माह निदेशालय की ओर से जिले का स्कोर कार्ड जारी किया जाता है। जिसके लिए प्रत्येक मास पहले ही पैरामीटर निर्धारित कर दिए जाते हैं। पैरामीटर के रूप में विद्यालयों में उपलब्ध स्किल पासबुक, कार्यपुस्तिका, शिक्षक संदर्शिका, सप्ताहिक आंकलन, प्रिंट रिच वातावरण, टीचर ट्रेनिंग, मेंटर ट्रेनिंग, मेंटर विजिट, मासिक डीपीआईयू, बीपीआईयु, सीपीआईयू रिव्यु को आधार बनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों के सप्ताहिक सर्वाधिक तथा वार्षिक आकलन, कक्षा में रीडिंग कॉर्नर की स्थापना, शिक्षक और बच्चों द्वारा वर्क बुक का कक्षाओं में उपयोग, विभाग व संपर्क फाउंडेशन द्वारा दी गई विभिन्न प्रकार की किट के उपयोग के बारे में भी बताया।
इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार, जिला एफएलएन समन्वयक कैथल सुनील दत्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, नगर परिषद ई ओ कुलदीप मलिक, प्राचार्य डाइट डाश सुभाष चंद्र, जिला बाल कल्याण अधिकारी बी.एस. चौहान, कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस कमलेश गर्ग, गुरमीत सिंह सदस्य डीआईपीआरओ, अभिषेक राणा , प्रतिनिधि सम्पर्क फाउंडेशन जी ने भाग लिया।
Leave a Reply