गुहला-चीका, 13 फरवरी, विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है, ताकि सभी का सर्वांगीण विकास हो सके। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं का सीधा लाभ आमजन व धरातल तक पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसके फल स्वरूप क्षेत्र में अनेकों योजनाएं, परियोजनाएं चल रही है और कुछ भविष्य में चलेगी।
विधायक ईश्वर सिंह सोमवार को अपने आवास पर जन समस्याएं सुनने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने मौके पर ही दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें। जन समस्याएं देने वालों में गांव उरलाना, खरकड़ा, हरिगढ़ किंगन, समाधा, नांगल आदि गांव के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे थे। उन्होंने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, चिकित्सा आदि के बारे में विधायक के समक्षा समस्या रखी। जिस पर विधायक ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को समस्या निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याणार्थ कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण आंचल में शहरों की तर्ज पर विकास किया जा रहा है, जिससे समूचे क्षेत्र का एक समान विकास हो रहा है।
Leave a Reply