पूंडरी, 27 मई, विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि क्षेत्र में जहां करोड़ों रुपये की राशि से विभिन्न परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है, वहीं क्षेत्र में सड़क तंत्र को मजबूती प्रदान की जा रही है, ताकि आमजन को आवागमन की और बेहत्तरीन सुविधा मिलती रहे। क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
विधायक रणधीर सिंह गोलन शनिवार को खेडी रायवाली गांव में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 33 लाख की लागत से बनाई सड़क का उद्घाटन करने के दौरान बोल रहे थे। विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि पूंडरी हलके के सभी गांवों में एक समान विकास कार्य किए जा रहे हैं। जो भी ग्रामीणों द्वारा मांगे रखी जाती हैं, उन्हें एक कलम से पूरा करने का निरंतर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से करोड़ों रुपये हलके के लिए मंजूर करवाए गए हैं। क्षेत्र में अनेकों परियोजनाएं पूरी हो चुकी है और अनेकों पर कार्य चल रहा है। जितने भी हलका वासियों के सामुहिक कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर हलके समुचित विकास का एक विशेष प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है, ताकि सभी विकास कार्यों में भागीदार बनें और प्रत्येक वर्ग को उसका सीधा लाभ पहुंचे। गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास हो रहा है। बिजली, पानी, निकासी, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य सेवाएं आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित की गई है। विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समयबद्ध तथा गुणवत्ता पूर्वक होने चाहिए। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता सतपाल, शमशेर, पहलु, शीशन, बंता राम, जस्सा बदंराना, परमजीत, तेजपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a Reply