पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा एक माह के लिए ‘ऑपरेशन स्माइल’ नाम से मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत जिला कैथल से डीएसपी रविंद्र सांगवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा महिलाओं व अन्य व्यक्तियों की भी तलाश करेगी। उक्त टीम साथ में बंधुआ मजदूरी या भीख मांगने के कामों में लगे बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों को स्कूल भेजकर उनको शिक्षा ग्रहण करने बारे भी प्रेरित करेगी। शुक्रवार को एसआई ईश्वर सिंह की अगुवाई में उक्त टीम द्वारा कैथल शहर में क्रमशः 8, 7, 5 वर्षीय 3 बच्चों को भीख मांगते हुए पाया गया। टीम द्वारा तीनो बच्चो को बाल कल्याण समिति कैथल के समक्ष पेश करके उनके परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग करवाई गई। परिजनो को बताया गया कि बच्चों से आइंदा इस प्रकार के काम ना करवाए जाएं। इनको स्कूल में भेजकर इन्हे शिक्षा देकर इनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करें। इस दौरान सीडब्ल्यूसी चेयरमैन राणा बंसल, सदस्य कृष्ण लाल शर्मा, राजेश मोर, अंजु जिंदल, व प्रदीप सिंगला मौजूद रहे।
Leave a Reply