पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पी.ओ. स्टाफ पुलिस के एएसआई महेंद्र द्वारा उद्घोषित अपराधी चांदराम निवासी खेड़ी गुलाम अली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2019 में आरोपी चांद राम द्वारा अपने साथियों के साथ मिल कर खेडी गुलाम अली में हरियाणा रोडवेज की बस के चालक परिचालक के साथ मारपीट करने का आरोप है। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी चांद राम को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से आरोपी चांदरामउक्त मामले में माननीय न्यायालय से जमानत हासिल करने उपरांत दोबारा अदालत में हाजिर नहीं हुआ था, जिस पर आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 4 जुलाई 2023 को पीओ घोषित कर दिया था। वीरवार को आरोपी चांद राम उपरोक्त न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply