कैथल (अजय धानियां) 25 जून 2023 को चंदलाना के पास 152 डी पर पिस्तौल के बल पर लूट कर ले जाने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एसआई जय भगवान की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी प्रवीण उर्फ सोनू निवासी सिदार्थ नगर पानीपत को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। गुलशन निवासी अमीन रोड शाहदरा कालोनी कुरुक्षेत्र की शिकायत अनुसार वह पंकज की गाडी पर चालक है और 25 जून 2023 को दिन के 01-30 बजे वह अपने मालिक पंकज के साथ ढांड आया था। जो उसका मालिक पंकज उसे चंदलाना के पास 152 डी के पुल के नीचे छोड कर दूसरी गाड़ी में केशव के साथ चला गया था और वह गाड़ी सहित वहीं पर खड़ा रहा। थोडी देर बाद एक बाइक पर तीन अज्ञात लडके आए। जो उन्होंने उस पर पिस्तौल तान दी और उसकी गाड़ी छीन कर ले गए तथा एक लडका बाइक पर भाग गया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही पुलिस द्वारा एक किशोर को पकडा जा चुका है। आरोपी प्रवीण पहले ही किसी अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। सोमवार को आरोपी प्रवीण को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply