पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की न्यायाधीश व कैथल डिविजन की प्रशासनिक जज माननीय न्यायमूर्ति अलका सरीन ने किया जिला कोर्ट का दौरा

March 9, 2023 91 0 0


कैथल, 9 मार्च, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की न्यायाधीश व कैथल डिविजन की प्रशासनिक जज माननीय न्यायमूर्ति अलका सरीन ने जिला कोर्ट का दौरा किया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल, बार एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश ढुल व अन्य पदाधिकारियों ने न्यायाधीश का स्वागत किया।

          पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की न्यायाधीश व कैथल डिविजन की प्रशासनिक जज माननीय न्यायमूर्ति  अलका सरीन ने कोर्ट का दौरा करते हुए कहा कि जो भी लंबित केस हैं, उनका निपटान शीघ्र करें, ताकि कोई भी मामला लंबित नहीं रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कहा कि वर्तमान परिवेश के अनुसार डिजिटाईजेशन पद्धति को अपनाकर पेपरलेस होकर कार्य करने की शैली को अपनाएं। बार व बैंच में सदैव अच्छा संबंध रहता है। सभी अधिवक्ता फरियादियों को न्याय दिलवाने के कार्य में तेजी लाएं। जिला कोर्ट में पहुंचने पर माननीय न्यायमूर्ति अलका सरीन को पुलिस गार्द द्वारा सलामी भी दी गई। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री नरेश कत्याल, बार एसोसिएशन प्रधान वेद प्रकाश ढुल, धर्मवीर भोला, एडवोकेट अरविंद खुरानिया, हरपाल दुहन, बैजनाथ गुप्ता, नरेश बंसल व अन्य सीनियर अधिवक्तागण मौजूद रहे।


Tags: alka sarin, punjab and haryana high court judje Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!